नई दिल्ली (नेहा): फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर जेरी एडलर का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
जेडी एडलर के निधन की खबर उनके दोस्त फ्रैंक जे. रीली ने दी है। उन्होंने एक्स पर उनके निधन की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘महान एक्टर, मेरे मित्र जेरी एडलर का निधन हो गया… आप उन्हें उनकी एक प्रतिष्ठित भूमिका और उनकी कई अतिथि भूमिकाओं से जानते हैं… उन्होंने मेरे बेटे को सोप्रानोस में काम दिलाने में मदद की। कई सालों बाद मेरे बेटे ने उन्हें रेस्क्यू मी में काम दिलाया।’