नई दिल्ली (लक्ष्मी): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों की मुलाकात नहीं होने पर कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी नहीं होता। हम देखेंगे कि अगले एक या दो हफ्ते में क्या होता है और उस समय मैं बहुत मजबूती से कदम उठाऊंग।
कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैंने 7 युद्ध रोक दिए जो भड़के हुए थे। जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल थे, जो परमाणु युद्ध बनने से शायद दो हफ्ते दूर थे। वे हर जगह फाइटर जेट मार गिरा रहे थे। मुझे इस पर बहुत गर्व है।
वहीं, इससे पहले जब राष्ट्रपति ट्रंप ने पूछा गया कि शांति वार्ता की स्थिति का आकलन करने के लिए निर्धारित दो हफ्ते की समय-सीमा के अंत में वह क्या करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, इसके बाद मैं फैसला लूंगा कि हम क्या करेंगे और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला होगा। उन्होंने कहा कि चाहे वह बड़े प्रतिबंध हों या बड़े टैरिफ या दोनों। या फिर हम कुछ न करें और कहें कि यह आपकी लड़ाई है।
ट्रंप ने कहा कि यह बाइडन का युद्ध है। मैंने इससे पहले कई युद्ध को खत्म करवाया है। और मैं रूस-यूक्रेन युद्ध को भी खत्म करना चाहता हूं। बता दें कि हाल ही में पुतिन और ट्रंप की अलास्का में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात से पहले ट्रंप ने कहा था कि अगर पुतिन सीजफायर पर सहमत नहीं होते हैं तो रूस को बुरे परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि इस मुलाकात के बाद भी पुतिन सीजफायर पर सहमत नहीं हुए।