नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अगस्त को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं। इस बीच जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने अगले 5-6 वर्षों में भारत में 70,000 करोड़ रुपये की निवेश करने की घोषणा की है। इससे वह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक वैश्विक केंद्र स्थापित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के नए हंसलपुर विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया है।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, जापान के राजदूत केइची ओनो, सुजुकी मोटर के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी और ब्रांड के अन्य अधिकारी मौजूद थे। मारुति सुजुकी ई-विटारा के उत्पादन को हरी झंडी दिखाने के बाद सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने अपने भाषण में घोषणा की कि जापानी निर्माता अगले पांच से छह वर्षों में भारत में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा।