नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को देख बदमाशों ने पहले फायरिंग की, इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। एक का नाम कार्तिक जाखड़ और दूसरे का नाम कविश है। दोनों बदमाश अमेरिका के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के गुर्गे हैं, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।