नई दिल्ली (नेहा): बीते 24 घंटे के दौरान आए दो भूकंपों ने अफगानिस्तान ने तबाही मचा दी है। रिक्टर स्केल पर इन भूकंप की तीव्रता 4.6 और 6 मापी गई। इस भूकंप ने अफगानिस्तान ने तबाही मचा दी है। 800 से ज्यादा लोगों की आपदा में अब तक मौत हो चुकी है जबकि 2500 से ज्यादा घायल हैं। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने देशवासियों की ममद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अफगानिस्तान की टीम ने अपनी पूरी मैच फीस डोनेट करने का ऐलान किया है।
अफगानिस्तान की वर्तमान में यूएई और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आज 1 सितंबर को तीसरा मैच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले अफगान अटलान के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें जानकारी दी गई कि अफगानिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ होने वाले आज के मैच की पूरी सैलरी कुनार में आए भूकंप से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए देगी।