मुंबई (नेहा): ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा गणेशोत्सव के मौके पर मुंबई के एक पंडाल में पहुंचे। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर छक्के की बरसात करने वाले रोहित मैदान के बाहर भी गणेश भक्त के रूप में मशहूर हैं। दरअसल, रोहित शर्मा अपने घर पर भी हर साल गणेश स्थापना करते हैं।
इस बार भी उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ लंबोदर की पूजा की। रोहित के परिवार की बप्पा पर बड़ी आस्था है। यही वजह है कि फैंस उन्हें सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि गणेश भक्त के तौर पर भी देखते हैं। हाल ही में वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे थे। जिसे उन्होंने पास भी कर लिया है। क्रिकेट फ्रंट की बात करें तो रोहित शर्मा ने 2024 में टी-20 तो 2025 में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब विराट कोहली की ही तरह उनके पास सिर्फ एक ही फॉर्मेट यानी वनडे ही बचा है।