खैबर (नेहा): खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार शाम को हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। धमाके के दौरान स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था। पुलिस के मुताबिक बजौर जिले की खार तहसील स्थित कौसर क्रिकेट ग्राउंड में ये धमाका आइईडी के जरिये किया गया। इसमें किसी को निशाना बनाए जाने की बात कही जा रही है।
अब तक किसी आतंकी समूह ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस का आरोप है कि पिछले महीने आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए आपरेशन सर्बाकाफ की प्रतिक्रिया में धमाका किया गया है। पिछले शनिवार को कोहात जिले में पुलिस से मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। एक अन्य मामले में पुलिस पर घात लगाकर किए गए हमले में एक सिपाही की मौत हुई थी।