टोक्यो (नेहा): जापान के प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरु अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। जापानी ब्रॉडकास्टर एनएचके ने रविवार को दावा किया है कि इशिबा शिगेरु ने पीएम पद छोड़ने का फैसला किया है। इशिबा ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब वह घरेलू राजनीति में कई मुद्दों पर घिरे हुए हैं। खासतौर से जुलाई में उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में हार के बाद से इशिबा को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पार्टी में विभाजन रोकने के लिए इशिबा ने इस्तीफे का रास्ता चुना है।
इशिबा ने पिछले साल अक्टूबर में जापान के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। पद संभालने के वक्त उन्होंने मंहगाई से निपटने, पार्टी में सुधार और कई बड़े वादे किए थे। हालांकि सत्ता में आने के बाद उनको लगातार कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एलडीपी पर राजनीतिक धन उगाही घोटालों के आरोप ने उनकी मुश्किल को बढ़ाया।
इशिबा के सत्ता में आने के कुछ ही समय बाद एलडीपी और उसके गठबंधन सहयोगी कोमेइतो ने निचले सदन के चुनाव में अपना बहुमत खो दिया था। इसके बाद जुलाई में हुए उच्च सदन के चुनाव में भी सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत से दूर रह गया। इससे इशिबा पर चुनाव परिणामों की जिम्मेदारी लेकर पद छोड़ने की मांग बढ़ गई। इस बीच अब इशिबा के इस्तीफे की बात सामने आई है। सोमवार को पार्टी का नया नेता चुनने का इलेक्शन हो सकता है।
जापान की स्थानीय मीडिया ने हाल ही में बताया था कि सर्वेक्षणों के हिसाब से जापान की सत्तारूढ़ पार्टी LDP जल्द ही नेतृत्व बदलाव के लिए चुनाव कराएगा। मतदान में भाग लेने के लिए पात्र 342 लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में से 149 ने चुनाव के पक्ष में और 48 ने विरोध में अपनी बात कही थी।