नई दिल्ली (नेहा): ब्राजीलियन एक्टर जेफरसन मेकाडो, ब्राजील में जन्मे जेफरसन मेकाडो ने बतौर जर्नलिस्ट करियर की शुरुआत की थी। जेफरसन काफी हैंडसम थे। इसी हैंडसम लुक के चलते उन्हें ब्राजील के बड़े-बड़े टीवी शोज में काम मिलने लगा। एक्टिंग करियर के चलते वो ब्राजील शिफ्ट हो गए. यहां उनकी मुलाकात सूजा रोडरिग से हुई जो टीवी चैनल ग्लाबो के लिए काम करते थे। एक समय जब रोडरिग को पैसों की जरुरत पड़ी तो जेफरसन ने उन्हें एक बड़ा अमाउंट उधार दिया। इसे लौटाने के बदले रोडरिग ने उनसे वादा किया था कि वो अपने चैनल ग्लाबो के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा देंगे।
दिसंबर 2022 में रोडरिग ने जेफरसन के घर से 20 किलोमीटर दूर एक घर किराए पर ले लिया। जेफरसन एक डॉग लवर थे। उन्हें सेटर ब्रीड के कुत्ते बेहद पसंद थे, यही वजह थी कि उन्होंने अपने घर में 8 सेटर डॉग पाल रखे थे। 27 जनवरी 2023 को जेफरसन के 8 कुत्ते रोड पर इधर-उधर घूमते नजर आए। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी जानकारी एक NGO को दी। कुत्तों पर लगी चिप के आधार पर पुष्टि हो सकी कि ये कुत्ते जेफरसन के हैं।
23 जनवरी 2023 को जेफरसन ने सुबह अपनी मां से आखिरी बार कॉल पर बात की. लेकिन कुछ समय बाद उनका नंबर बंद आने लगा। जांच में सामने आया कि जेफरसन के दोस्त रोडरिग के पास उनकी कार की चाबियां, वॉलेट और दूसरा सामान भी था। जब परिवार ने उनसे घर की चाबियां होने पर सवाल किया तो रोडरिग ने कहा कि वो अक्सर यहां आते-जाते थे। यही वजह थी कि जेफरसन ने उन्हें खुद चाबियां दी हुई थीं।