नई दिल्ली (नेहा): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नेपाल की सीमा से लगे उत्तरी जिलों के लोगों से पड़ोसी देश में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। सीएम ने कहा कि हमारा पड़ोस अच्छा रहेगा तो हम भी अच्छे रहेंगे। नेपाल में मंगलवार को दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफे दे दिया है। कई नेताओं के आवासों में तोड़फोड़ और उनके साथ मारपीट भी की गई है।
उत्तर बंगाल के प्रशासनिक दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर सीएम बनर्जी ने कहा, ‘हम नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश से प्यार करते हैं। हम सभी सीमावर्ती देशों से प्यार करते हैं। मैं सिलीगुड़ी, कलिम्पोंग और नेपाल सीमा के पास के अन्य इलाकों के निवासियों से भी शांति बनाए रखने और तनाव पैदा करने वाली गतिविधियों से बचने का आग्रह करती हूँ।’