नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एक बार फिर दोहराया कि भारत को रूसी तेल की खरीद बंद करनी होगी, तभी हाई टैरिफ और ट्रेड डील पर बात हो सकती है। लुटनिक ने कहा कि वह इस समय भारत से साथ ट्रेड डील पर सबसे अधिक नजर बनाए हुए हैं। “भारत जब रूसी तेल खरदीना बंद कर देगा तो हम उनके साथ सभी समस्याओं का समाधान कर लेंगे।” एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके मंत्री भारत को धमकी दे रहे हैं। हॉवर्ड लुटनिक ने साफ संकेत दिया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद करे नहीं तो टैरिफ और ट्रेड डील पर बात नहीं होगी।
हॉवर्ड लुटनिक रूसी तेल खरीदने को लेकर लगातार भारत पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि भारत जो 50 फीसदी टैरिफ का सामना कर रहा है वह जल्द ही अमेरिकी दवाब के आगे झुक जाएगा। पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक या दो महीने में भारत बातचीत की टेबल पर होगा. वे माफी मांगेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेंगे।”