पणजी (नेहा): गोवा की राजधानी पणजी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गोवा पुलिस ने एक ट्रेनी डॉक्टर को 24 साल की विदेशी नागरिक के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला को गोवा के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आरोप है कि आईसीयू में भर्ती महिला को डॉक्टर ने कई जगहों पर अनुचित तरीके से छुआ और गंदी हरकत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोरक्को की रहने वाली महिला को 29 अगस्त को न्यूरोलॉजिकल दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की बहन की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद बुधवार शाम को एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत के अनुसार, यह घटना 31 अगस्त को रात करीब 10 बजे हुई जब विदेशी नागरिक का गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा था।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ट्रेनी डॉक्टर ने परीक्षण करने के बहाने महिला का गाउन उठाया और उसके स्तनों को छुआ। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने जबरदस्ती उसके नितंबों को पकड़ा और जब वह बेसुध और कमजोर हालत में थी। तब उसके प्राइवेट पार्ट पर अपनी उंगलियां रख दीं। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने न्यूरोलॉजिकल संवेदनशीलता परीक्षण करने के बहाने उसके प्राइवेट पार्ट में अपनी उंगलियां दबाईं। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता से कथित तौर पर आगे कहा कि आगे से हर शाम यही प्रक्रिया होगी।
प्राइवेट अस्पताल ने एक बयान में कहा कि पीड़िता की शिकायत मिलने पर आरोपी डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) छात्र को आगे की पुलिस जांच तक तुरंत सक्रिय ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया। बयान में कहा गया है कि पीड़िता को अपराध के संबंध में पुलिस को दी गई शिकायत में अस्पताल के अधिकारियों ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल पीड़िता को उसकी पीड़ा के दौरान हर संभव नैतिक और तार्किक सहायता प्रदान करता रहेगा।