तिराना (नेहा): दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की चर्चा भले ही टेक कंपनियों और रिसर्च लैब तक सीमित हो, लेकिन अल्बानिया ने इसे सीधे राजनीति की गद्दी पर बिठा दिया है। प्रधानमंत्री एडी रामा ने एलान किया है कि उनकी नई कैबिनेट में एक वर्चुअल मंत्री भी होगा जिसका नाम है डिएला, जिसका अर्थ अल्बानियन भाषा में होता है ‘सूरज’। डिएला असली इंसान नहीं, बल्कि पूरी तरह से एआई पर आधारित एक डिजिटल मंत्री है। इसका काम रहेगा सरकारी फंडिंग प्रोजेक्ट्स की निगरानी और खासतौर पर सार्वजनिक निविदाओं यानी पब्लिक टेंडर्स में भ्रष्टाचार को रोकना। रामा ने कहा, ‘अब से हमारे सभी टेंडर 100 प्रतिशत करप्शन-फ्री होंगे।’
डिएला का परिचय कुछ महीनों पहले हुआ था, जब उसे e-Albania नामक सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर लॉन्च किया गया। खास बात यह कि यह एआई अवतार पारंपरिक अल्बानियन लोक पोशाक पहने हुए यूजर्स को सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी देता है। अल्बानिया की सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी ने हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में 140 में से 83 सीटें जीतकर चौथी बार लगातार सत्ता में वापसी की है। हालांकि संविधान बदलने जैसे बड़े कदम उठाने के लिए उन्हें 93 सीटों की जरूरत होगी. पार्टी ने वादा किया है कि 2027 तक अल्बानिया यूरोपियन यूनियन की सदस्यता हासिल कर लेगा, लेकिन विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को यह दावा ‘हवा-हवाई’ लगता है।
पूर्व प्रधानमंत्री साली बेरिशा की अगुवाई वाली डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव नतीजों पर सवाल उठाए, फिर भी उसके सांसद संसद के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहे। एआई मंत्री डिएला का आधिकारिक दर्जा और उसकी संवैधानिक हैसियत को लेकर अभी कई सवाल बाकी हैं। लेकिन रामा सरकार का दावा है कि यह प्रयोग न सिर्फ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगा, बल्कि अल्बानिया को डिजिटल गवर्नेंस में नई पहचान देगा। 1990 में कम्युनिस्ट शासन के पतन के बाद से भ्रष्टाचार अल्बानिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहा है। अब देखना होगा कि वर्चुअल मंत्री डिएला सचमुच ‘सूरज’ की तरह रोशनी फैलाती है या यह सिर्फ राजनीतिक शोपीस बनकर रह जाएगी।