दुबई (नेहा): एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और ओमान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 11 सितंबर को खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान 93 रन से मैच जीत गया। अब पाकिस्तान का सामना 14 सितंबर यानी रविवार को भारत के साथ होने वाला है। इस महामुकाबले पर सभी की नजरें टिकी होंगी। हालांकि, ओमान के खिलाफ भी बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम संघर्ष करती हुई नजर आई। ओमान ने अपनी गेंदबाजी के जाल में पाकिस्तान को गजब फंसा लिया था। लेकिन, उसके बाद वह बल्लेबाजी में फ्लॉप हो गए। हालांकि, बल्लेबाजी में भी ओमान ने अच्छी शुरुआत की थी। फिर कहां ओमान की टीम मैच हार गई? आइये, आपको बताते हैं मैच का टर्निंग पॉइंट।
ओमान की टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन था। 161 रन के टारगेट के हिसाब से ओमान की यह अच्छी शुरुआत थी। रन भी वह सही गति से बना रहे थे। लेकिन, इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनर्स के जाल में ओमान के बल्लेबाज ऐसा फंसे कि निकल ही नहीं पाए। पाकिस्तान ने अगले 8 विकेट 27 रन के अंदर-अंदर गिरा दिए। बता दें कि 10 में से 6 विकेट पाकिस्तान के लिए स्पिनर्स ने लिए। ओमान की टीम के लिए हम्माद मिर्जा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 27 रन के स्कोर पर उनको सूफियान मुकीम ने आउट कर दिया।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 160 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने सर्वाधिक 66 रन पाकिस्तान के लिए बनाए। शाह फैसल और आमिर कलीम ने ओमान के लिए 3-3 विकेट लिए। इसके बाद 161 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ओमान की टीम 16.4 ओवर में ही 67 रन पर सिमट गई और 93 रन से मैच हार गई। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब, फहीम अशरफ और सूफियान मुकीम ने 2-2 विकेट लिए। वहीं 1-1 विकेट शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को भी मिला।