नई दिल्ली (नेहा): दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में एक बार फिर खून-खराबे का माहौल है। सैंटो डोमिंगो डे लॉस त्साचिलास प्रांत के एक पूल हॉल में सैनिकों की वर्दी पहने हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। महीने भर के अंदर इस जगह पर सामूहिक गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 अगस्त को भी एक ऐसे ही हमले में सात लोग मारे गए थे।
हमलावर रात करीब 10:30 बजे एक वाहन से आए और नुएवो अमानेसर इलाके में स्थित पूल हॉल में लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार मारे गए लोगों में से एक और घायल हुए दो लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है। हमलावरों ने काले कपड़े और टोपी पहन रखी थी। हमलावरों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था वह बाद में शहर के दूसरे हिस्से में जली हुई मिली।