नई दिल्ली (नेहा): पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई झड़पों में 19 सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं, पाकिस्तानी आर्मी का दावा है कि 45 आतंकवादी मारे गए हैं । प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पूरी ताकत से जवाब देगा और किसी भी हालत में देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, 10 से 13 सितंबर के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने कार्रवाई करते हुए करीब 45 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान अभी भी जारी है और सेना पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र की निगरानी कर रही है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ बन्नू का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित एक हाई लेवल मीटिंग में हिस्सा लिया। शरीफ ने बैठक में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का डटकर और पूरी ताकत से मुकाबला करता रहेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह की ढिलाई या समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान में हो रहे हमलों के पीछे आतंकवादी सरगना और उनके मददगार हैं, जो अफगानिस्तान की जमीन से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं।