नई दिल्ली (नेहा): पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर एक बैठक में उप प्रधानमंत्री इशाक डार को शहबाज शरीफ के बगल की कुर्सी से उठाते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मुनीर के इस एक्शन को सियासी ताकत के रूप में भी देखा जा रहा है। रेडिट पर वायरल यह वीडियो दोहा का बताया जा रहा है। वीडियो में ईरान के राष्ट्रपति पजेशकियन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री इशाक डार और आर्मी चीफ आसिम मुनीर नजर आ रहे हैं। मुनीर पहले ईरान के राष्ट्रपति से गले मिलते हैं और फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बगल में बैठने के लिए डार को इशारा करते हैं। मुनीर का इशारा पाते ही डार कुर्सी छोड़ देते हैं, जिसके बाद शहबाज के बगल में जाकर मुनीर बैठ जाते हैं।
नवाज शरीफ के साथ सियासी करियर की शुरुआत करने वाले इशाक डार शहबाज कैबिनेट में नंबर-2 के मंत्री हैं। डार के पास विदेश मंत्रालय का जिम्मा है। डिप्टी पीएम डार पदानुक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं। सेना प्रमुख का ओहदा डिप्टी पीएम से काफी छोटा है। इसके बावजूद जिस तरीके से पीएम के पास बैठने को लेकर वीडियो आया है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पाकिस्तान के यूजर्स मुनीर को असली बॉस बता रहे हैं। वहीं रेडिट के कुछ यूजर्स इशाक डार की खिंचाई कर रहे हैं।