नई दिल्ली (नेहा): गाजा सिटी और शरणार्थी शिविर पर इजरायल के ताजा हमले में 40 से ज्यादा मारे गए हैं। मारे गए लोगों में 19 महिलाएं और बच्चे हैं। मृतकों में 14 एक ही भवन पर हुए हवाई हमले में मारे गए हैं। एक अन्य हमले में बुरेजी शरणार्थी शिविर में दवा लेने क्लीनिक पहुंचे लोगों पर हमले में आठ फलस्तीनी मारे गए हैं। मारे गए इन लोगों में चार बच्चे और दो महिलाएं हैं। यहां हुए हमले में 22 लोग घायल भी हुए हैं। इजरायली सेना ने इस हमले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
रविवार को इजरायली सेना ने लेबनान के बिंत जबेली शहर पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में तीन बच्चों समेत पांच लोग मारे गए, दो लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने इस हमले पर भी कोई बयान नहीं दिया है। वैसे लेबनान में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच संघर्षविराम लागू है। लेबनान की सरकार ने कहा है कि इस तरह के इजरायली हमले अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्षविराम का उल्लंघन हैं। इस बीच इजरायल में करीब एक हजार लोगों ने सड़क पर आकर युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन किया है।