नई दिल्ली (नेहा): कमोडिटी मार्केट में लगातार दो दिन से सोने में गिरावट देखी जा रही थी। आज 26 सितंबर को सोने में एक बार फिर बढ़ोतरी आई है। हालांकि अभी इस तेजी को इतना अधिक नहीं कहा जा सकती। सुबह 9.30 बजे एमसीएक्स पर सोने में 174 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं चांदी में अभी 109 रुपये प्रति किलो की गिरावट है। सबसे पहले जानते हैं कि देशभर में सोने और चांदी का क्या भाव चल रहा है।
सुबह 9.33 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत 112,803 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। इसमें 174 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। सोने ने अब तक 112,511 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 112,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हाई रिकॉर्ड बनाया है। सुबह 9.36 बजे 1 किलो चांदी की कीमत 136,924 रुपये चल रही है। चांदी में अब तक 132 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी जा रही है। चांदी ने अब तक 136,504 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 136,980 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।