नई दिल्ली (नेहा): हॉलीवुड के जाने-माने रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स को 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। उनपर लगे यौन शोषण मामले की सुनवाई शुक्रवार को शुरू हुई थी। याचिकाकर्ता ने ‘डिडी’ के खिलाफ सख्त सजा की मांग की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि ‘डिडी’ को 135 महीने की जेल हो सकती है। सीन ‘डिडी’ केस की सुनावई करने वाले जस्टिस अरुण सुब्रमण्यन भारतीय मूल के हैं।
‘डिडी’ ने उन्हें पत्र लिखते हुए न सिर्फ अपना जुर्म कबूला था बल्कि सजा कम करने की भी मांग की थी। रैपर सीन ‘डिडी’ पर मानव तस्करी और रैकेट चलाने के भी आरोप लगे थे। हालांकि, इन आरोपों से उन्हें बरी कर दिया गया है। मगर, उनपर लगा यौन उत्पीड़न का केस सच साबित हुआ है, जिसपर सजा सुना दी गई है।