नई दिल्ली (नेहा): कनाडा में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक देखने को मिला है। बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर देश में फायरिंग करवाई है। कई जगहों पर फायरिंग हुई। लॉरेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस अटैक का दावा किया है।
पोस्ट में कहा गया कि नवी तेसी नाम के एक शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 5 मिलियन वसूले हैं। इसलिए उसके ठिकानों पर हमने फायरिंग करवाई है। फतेह पुर्तगाल ने पोस्ट में लिखा, मैं फतेह पुर्तगाल. जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं। पोस्ट में कुछ जगहों का पता लिखा है, (थेशी एंटरप्राइज 1254, 110 एवेन्यू), (मकान संख्या 2817, 144 स्ट्रीट), (13049, 76 एवेन्यू यूनिट संख्या 104, स्विफ्ट 1200 एएम) साथ ही आगे कहा गया, ये सभी जगहें नवी तेसी के स्वामित्व में हैं और पिछले 3 दिनों से इन जगहों पर शूटिंग हम करवा रहे हैं।
पोस्ट में आगे कहा गया, नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं. इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं. हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते. जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं. अगर आगे किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं. हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं.
कनाडा सरकार ने आतंकवादी किया घोषित
हाल ही में कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई को आतंकवादी घोषित किया है। कनाडा की सरकार ने कहा कि यह गिरोह भारत में है और इसका नेता जेल में रहते हुए भी मोबाइल से अपराध को अंजाम देता रहा है। सिर्फ भारत में ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 700 गुर्गे एक्टिव हैं, जो डकैती से लेकर जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल हैं।