पटना (पायल): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एनडीए पर निशाना साधा है। राजद सुप्रीमो ने आज ‘एक्स’ पर ट्विट कर लिखा कि छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!
बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर होगी। वहीं आज सुबह लालू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से एनडीए पर तीखा हमला बोला है। लालू यादव के इस टवीट का मतलब है कि छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में होने वाले मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की विदाई होगी।
बता दें कि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 90,712 है। इनमें से 13,911 शहरी मतदान केंद्र और 76,801 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। बिहार में प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 818 है।