नई दिल्ली (नेहा): पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास के बीच बीते दो साल से जारी हिंसक संघर्ष थमने वाला है। गाजा में ट्रंप की शांति योजना के तहत युद्धविराम समझौता लागू हो गया है। इस्राइली सेना ने ट्रंप की शांति योजना पर कहा कि दोहपर 12 बजे से युद्धविराम लागू हो गया है। सैनिक वापस लौट रहे हैं। इस्राइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि हमास के साथ युद्धविराम समझौता स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से प्रभावी हो गया है। मोर्चे पर तैनात सैनिक सहमति के तहत निर्धारित जगहों पर वापस लौट रहे हैं।
युद्धविराम समझौता लागू करने के फैसले को इस्राइली कैबिनेट में मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इस्राइली सरकार के बयान में योजना के अन्य पहलुओं का उल्लेख नहीं किया गया है। एक इस्राइली सुरक्षा अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, सेना अपने नए ठिकानों पर जाकर गाजा के लगभग 50 फीसदी हिस्से पर अपना नियंत्रण स्थापित करेगी।