नई दिल्ली (नेहा): दुबई से उड़ान भरने वाली एक कार्गो प्लेन रनवे से अचानक फिसलकर समुद्र में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। हादसा हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ। सोमवार की सुबह बोइंग 747 का यह प्लेन हांगकांग एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। तभी अचानक यह फिसलकर समुद्र में गिर गया।
हादसा इतना भयानक था कि प्लेन का आधा हिस्सा टूट कर समुद्र में गिर गया। हादसे के दौरान प्लेन में कुल 4 लोग मौजूद थे। हांगकांग एयरपोर्ट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 2 लोगों को किसी तरह रेस्क्यू किया गया, लेकिन हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने इस हादसे पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया है। हादसे के बाद हांगकांग एयरपोर्ट के उत्तरी रनवे को बंद कर दिया गया है। हालांकि, एयरपोर्ट के दक्षिणी और मध्य रनवे चालू हैं।
यह हादसा बीती रात लगभग 3:50 बजे हुआ। अमीरात ने बयान जारी करते हुए बताया- फ्लाइट EK9788 सोमवार को हांगकांग में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बोइंग 747 कार्गो एयरक्राफ्ट था। क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं और प्लेन में कोई कार्गो नहीं था। हांगकांग सिविल एविएशन विभाग का कहना है कि हादसे की जानकारी हांगकांग एयर एक्सीडेंट जांच एजेंसी को दी गई है। वो इस हादसे की जांच करेंगे और इसकी वजह पता लगाने की कोशिश करेंगे।