नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका में एक भारतीय नागरिक जश्नप्रीत को गिरफ्तार किया गया है। जश्नप्रीत सिंह पंजाब का रहने वाला है। जश्नप्रीत पर नशे में गाड़ी चलाने और रोड ड्राइविंग के दौरान सड़क दुर्घटना में 3 लोगों को मारने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई की बात कही है। पुलिस के मुताबिक बुधवार (22 अक्टूबर) को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के ओन्टारियो स्थित I-10 फ्रीवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। हादसे के दौरान एक ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी थी। ट्रक जश्नप्रीत ही चला रहा था। इस हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई।
अमेरिकी एजेसिंयों के मुताबिक जशनप्रीत सिंह भारतीय नागरिक है और मार्च 2022 में कैलिफ़ोर्निया बॉर्डर पर पकड़े जाने के बाद रिहा किया गया एक ग़ैरकानूनी प्रवासी है। अभी उसे सैन ब्रनारडिनो काउंट्री शेरिफ डिपार्टमेंट में हिरासत में रखा गया है। जश्नप्रीत को हिरासत में रखने के बाद ICE ने अब उस पर डिटेनर रिक्वेस्ट लगाया है. पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त सिंह तेज़ रफ़्तार और नशे की हालत में था। उसने ब्रेक तक नहीं लगाए, जिससे कई वाहनों की चेन रिएक्शन टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।