नई दिल्ली (नेहा): आज यानि 26 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। महिला विश्वकप 2025 में कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने के लिए उतरी।
कीवी कप्तान ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह मुकाबला उनका अंतिम ODI होने वाला है। मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने उन्हें भावुक विदाई दी तो सोफी के आंसू छलक गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
रविवार को आखिरी वनडे खेलने में मैदान पर उतरने से पहले सोफी डिवाइन की आंखे भर आई। पहले उन्हें राष्ट्रगान के दौरान रोता हुआ देखा गया। फिर इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की सभी खिलाड़ियों ने उन्हें शानदार करियर की बधाई देते हुए गार्ड ऑफ हॉनर से विदाई दी। ऐसे में वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रोते-रोते मैदान से विदाई ली।


