सिडनी (पायल): अगले महीने 1 नवंबर से हवाई यात्रा और महंगी हो जाएगी. नए साल और क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रा टिकट और महंगे हो गए हैं। विभिन्न एयरलाइंस ने एक नवंबर से अपनी वेबसाइट पर टिकटों की बिक्री बढ़ा दी है।
एयर टिकट एजेंट ने बताया कि सिडनी से दिल्ली हवाई यात्रा कुछ दिन पहले 950 डॉलर के करीब थी जो अब बढ़कर 1200 डॉलर से ज्यादा हो गई है। बता दे कियह और भी बढ़ सकती है। इसके साथ ज्यादातर एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों के कैरी बैग का वजन दस किलोग्राम से घटाकर सात किलोग्राम कर दिया है। इसमें लैपटॉप ले जाने की छूट भी बंद कर दी गई है।
जिस दौरान काउंटर पर जमा अटैची में मोबाइल चार्जिंग पावर बैंक एवं अन्य बैटरी उपकरण रखना सख्त वर्जित है। जनवरी-फरवरी में टिकट की कीमतें कम होने की उम्मीद है।


