नई दिल्ली (नेहा): यूक्रेन ने रूस पर भयंकर हवाई हमला किया है, जिससे क्रास्नोडार के दक्षिणी क्षेत्र में ब्लैक-सी में बनी तुआप्से बंदरगाह पर भीषण आग लग गई है। तेल टैंकर पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक हुआ, जिससे भड़की आग ने पूरी बंदरगाह को अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि तुआप्से बंदरगाह रूस की बड़ी बंदरगाहों में से एक है और ऑयल टर्मिनल है। यूक्रेन की सेना कई बार इस बंदरगाह को निशाना बना चुकी है और इस पर हमले से रूस का निर्यात व्यापार प्रभावित होगा।
रूस की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन की सेना ही पिछले कुछ महीनों में रूस की ईंधन आपूर्ति, सैन्य रसद आपूर्ति को बाधित करने का प्रयास किया। रूसी रिफाइनरियों, डिपो और पाइपलाइनों पर हमले तेज किए हैं। ताजा हमले में तुआप्से बंदरगाह की इमारतें नष्ट हुई हैं। कई तेल टैंकर नष्ट होने से आर्थिक नुकसान हुआ है। ड्रोन अटैक के बाद मलबे ने तुआप्से के बाहर सोस्नोवी गांव में एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग डैमेज हुई। जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तुआप्से रेलवे स्टेशन को नुकसान पहुंचा।


