नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने वॉशिंगटन में सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात करेंगे। यह किसी सीरियाई राष्ट्रपति की पहली वॉशिंगटन यात्रा होगी। ऐसा पिछले 80 साल में पहली बार हो रहा है। सीरिया के विदेश मंत्री अस्साद अल-शैबानी ने बताया कि इस दौरे से दो देशों के संबंधों में नई शुरुआत होगी और यह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा।
अल-शरा नवंबर की शुरुआत में व्हाइट हाउस में होंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को हटाना और अमेरिका-सीरिया संबंधों को सुधारना शामिल होगा। शैबानी ने कहा कि सीरिया चाहता है कि दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी स्थापित हो। मुलाकात की तारीख अभी तय नहीं है, ट्रंप और अल-शरा 10 नवंबर को मिल सकते हैं।


