सिंध (पायल): पाकिस्तान के हैदराबाद में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। लतीफाबाद थाना बी सेक्शन के लगरी गोठ नदी के किनारे एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई।
बता दे कि घायलों को लियाकत यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया। लतीफाबाद के सहायक आयुक्त ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये पटाखे बिना लाइसेंस के एक घर में अवैध रूप से बनाए जा रहे थे। पुलिस द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है।


