वैंकूवर (पायल): कनाडा के सभी प्रांतों द्वारा अंतरराज्यीय व्यापार समझौते पर सहमति जताने के बाद विक्टोरिया में हुई बैठक में सभी राज्यों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए। ब्रिटिश कोलंबिया के रोजगार और आर्थिक विकास मंत्री रवि काहलों ने कहा कि व्यापार समझौते के कार्यान्वयन से अमेरिकी टैरिफ के कारण उत्पादन और व्यावसायिक गतिविधियों में मंदी काफी हद तक कम हो जाएगी। देश के सभी व्यापारिक संगठनों ने समझौते पर हस्ताक्षर होने पर खुशी जताई है और उम्मीद जताई है कि प्रांतीय प्रतिबंधों और कीमतों में भारी अंतर के कारण जो 2-3 वस्तुएं समझौते से बाहर हो गई हैं, उन्हें जल्द ही इसमें शामिल किया जाएगा।
रवि काहलों ने कहा कि अब अंतरराज्यीय व्यापार में सरकारी हस्तक्षेप खत्म हो जाएगा और उत्पादक दूसरे देशों की ओर देखने के बजाय अपने देश के अन्य क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। मंत्री ने विश्वास जताया कि यह फैसला सरकारी हस्तक्षेप से छूट देने वाले अब तक के फैसलों में सबसे अहम माना जाएगा।
विभिन्न राज्यों में कुछ स्थानीय प्रतिबंधों के कारण हाल ही में खाद्य पदार्थों, शराब, तम्बाकू, सब्जी फसलों और पशुधन को समझौते से बाहर रखा गया है। रवि काहलों ने कहा कि धीरे-धीरे ये प्रतिबंध भी हट जाएंगे और हर उत्पाद की बिक्री और मांग के लिए पूरा देश एक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक एक राज्य में बने सामान को दूसरे राज्य में भेजने या बेचने के लिए सैकड़ों सरकारी मंजूरी का झंझट नहीं होगा।
मंत्री ने कहा कि सभी राज्य सरकारें बाहर की गई वस्तुओं को इस समझौते के तहत लाने की प्रक्रिया में तेजी लाएंगी। कैनेडियन फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट बिजनेस ने एक बयान में इस फैसले पर संतोष और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे देश के उद्योग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।


