वैंकूवर (पायल): कनाडा सीमा सुरक्षा एजेंसी द्वारा विभिन्न अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया कथित गैंगस्टर जगदीप सिंह कल रात कैलगरी के रॉकीव्यू अस्पताल से भाग गया। उसकी जबरन वसूली संबंधी गैंगस्टर गतिविधियों के लिए अभी जांच होनी बाकी थी, लेकिन उसने बीमारी का बहाना बनाया, जिसके कारण उसे कल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीबीएसए ने विभिन्न पुलिस बलों के सहयोग से उसकी तलाश तेज कर दी है। एजेंसी द्वारा गैरकानूनी तरीके से रह रहे लोगों की धरपकड़ के दौरान अचानक जगदीप को पकड़ लिया गया। बेशक एजेंसी ने ज्यादा जानकारी देने से परहेज किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक एजेंसी को उनसे पूछताछ में बड़ी वारदातों का खुलासा होने का भरोसा है।


