इस्लामाबाद (नेहा): पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ नया गठजोड़ किया है। इस बार दोनों देशों ने एजुकेशनल सहयोग के नाम पर अपनी दोस्ती को गहरा करने का संकल्प किया है। पाकिस्तान ने तो बाकायदा पाकिस्तान-बांग्लादेश नॉलेज कॉरिडोर लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके लिए शहबाज शरीफ और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकारों ने एक भारी भरकम फंड की भी घोषणा की है। इसके तहत पाकिस्तान अगले पांच सालों में बांग्लादेशी स्टूडेंट्स को 500 तक पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप देगा। बांग्लादेश भी पाकिस्तानी छात्रों के लिए ऐसी ही योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि एजुकेशनल सहयोग के नाम पर दोनों देश भारत के खिलाफ अपनी साझा रणनीति का विस्तार कर सकते हैं।
पाकिस्तान-बांग्लादेश नॉलेज कॉरिडोर की घोषणा ढाका में पहले पाकिस्तानी एजुकेशन एक्सपो के ठीक बाद हुई, जो 24 नवंबर 2025 को रेडिसन ब्लू होटल के उत्शाब हॉल में होगा। सूत्रों के अनुसार, नॉलेज कॉरिडोर – जिसका अनावरण पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और फॉरेन मिनिस्टर, इशाक डार के दौरे के दौरान किया गया – एजुकेशन, रिसर्च और कैपेसिटी बिल्डिंग के ज़रिए लोगों के बीच मज़बूत रिश्ते बनाने की कोशिश है। इस पहल से स्टूडेंट एक्सचेंज, लीडरशिप ट्रेनिंग और गहरे इंस्टीट्यूशनल सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
इस कॉरिडोर को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की बांग्लादेश यात्रा का परिणाम माना जा रहा है। इशाक डार पिछले 13 वर्षों में पहले ऐसे पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं, जो ढाका पहुंचे थे। इस दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच छह बड़े समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुए थे, जिनमें डिप्लोमैटिक और ऑफिशियल पासपोर्ट होल्डर्स के लिए वीज़ा-फ्री यात्रा, ट्रेड कोऑपरेशन और एकेडमिक सहयोग शामिल हैं।


