नई दिल्ली (नेहा): दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार एप्पल ने अपनी सेल्स टीम छोटी करने का फैसला किया है। एप्पल सेल्स टीम में कर्मचारियों की संख्या कम करने वाला है। ऐसे में कंपनी कई कर्मचारियों को निष्कासित कर सकती है। दौरान एप्पल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की अन्य टीमों में हायरिंग जारी रहेगी। ऐसे में सेल्स टीम से निकाले गए कर्मचारी अगर चाहें तो अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्पल के अलग-अलग बिजनेस, स्कूलों और सरकारी एजेंसियों के साथ काम करने वाले अकाउंट मैनेजर्स इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।
खासकर सरकारी सेल्स टीम में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जा सकता है। इनमें अमेरिकी रक्षा विभाग और न्याय विभाग का नाम भी शामिल है। एप्पल की यह टीम सरकारी विभागों के साथ डील करती है, मगर अब टीम के कर्मचारियों को छंटनी का डर सता रहा है। हाल ही में अमेरिका में 43 दिन का शटडाउन देखने को मिला था, जिससे कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यही वजह है कि एप्पल सेल्स टीम को कम करने वाला है। हालांकि, ऐसा करने वाली एप्पल पहली कंपनी नहीं है। इससे पहले वेरिजॉन, सिनोप्सिस और आईबएम जैसी कंपनियां भी नौकरियों में कटौती की घोषणा कर चुकी हैं।


