नई दिल्ली (नेहा): भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। जायसवाल ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जायसवाल भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जायसवाल ने 53 पारी में 2500 टेस्ट रन पूरा कर लिए हैं।
बता दें कि अजहर ने अपने टेस्ट करियर में 2500 रन 55 पारी में बनाए थे। वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने केवल 47 पारी खेलकर अपने करियर में 2500 रन बना लिए थे। दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं. गंभीर ने टेस्ट में 2500 रन 48 पारी में पूरे किए थे।


