नई दिल्ली (नेहा): पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से एक बार फिर हंसी का पात्र बन गया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब किरकिरी हो रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क ने श्रीलंका के लिए मदद का हाथ बढ़ाया और रसद के नाम पर एक्सपायर सामान भेज दिया।
बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश और समुद्र के उफान पर होने के कारण श्रीलंका बाढ़ की चपेट में आ गया है। ऐसे में पाकिस्तान ने श्रीलंका की मदद के लिए कुछ सामान भिजवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
श्रीलंका में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जहां सभी की नजर एक्सपायरी डेट पर पड़ गई। यह मामला इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और अब पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ रहा है।
राहत सामग्री की तस्वीर शेयर करते हुए पाकिस्तान हाई कमीशन ने लिखा, “पाकिस्तान से आए राहत सामान को श्रीलंका में बाढ़ से प्रभावित हमारे भाइयों-बहनों तक पहुंचा दिया गया है।” इन तस्वीरों को देखते ही यूजर्स की नजर एक्सपायरी डेट पर गई, जहां ‘अक्टूबर 2024’ लिखा था।


