वैंकूवर (पायल): पिछले हफ्ते ब्रैम्पटन के प्लाजा में कार पार्किंग की मामूली बात पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले चार लोगों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथे की तलाश जारी है। आरोपियों की पहचान मनजोत भट्टी (26), नवजोत भट्टी (27) और अमरजोत भट्टी (22) के रूप में हुई है।
जिस दौरान पुलिस ने बताया कि पार्किंग में हुए विवाद से गुस्साए भट्टी बंधुओं ने अपने अवैध हथियारों से फायरिंग कर वहां दहशत का माहौल पैदा कर दिया। आपको बता दें कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके चलते पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी। आख़िरकार पुलिस ने कैलेडॉन के एक घर पर छापा मारा और तीनों को पकड़ लिया। इनके चौथे साथी की तलाश जारी है। तीनों पर आरोप लगाए गए, लेकिन न्यायाधीश ने उन्हें उनकी अगली पेशी तक जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इसके इलावा इसी तरह पुलिस ने चोरी की कारों पर टैक्सी बुक कर यात्रियों से ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मनवीर सिंह और सैयद हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने सवार को बैठाया और उसके घर पहुंचे और उससे कंपनी की शर्तों के मुताबिक नकद किराए के बजाय कार्ड के माध्यम से नकद भुगतान करने को कहा। जैसे ही बुजुर्ग सवार ने अपना डेबिट कार्ड दिया, दोनों ने झट से कार्ड बदल लिया और कुछ ही मिनटों में एटीएम पर जाकर उनका खाता खाली कर दिया। आपको बता दें कि एटीएम से मिली उसकी फोटो के आधार पर पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। कुछ दिन पहले मनवीर के बाद पुलिस ने हुसैन को भी गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि पुलिस ने इन दोनों द्वारा की गई धोखाधड़ी के कई अन्य मामले भी सुलझाए हैं।


