कैरोलिना (नेहा): अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां के स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों (पति, पत्नी और दो बच्चे) समेत कुल 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहचान सेसना 550 सिटेशन के रूप में हुई है। फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा और चश्मदीदों के अनुसार घटनाक्रम कुछ इस प्रकार रहा। विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वह वापस लौटने लगा। इससे संकेत मिलता है कि उड़ान के दौरान पायलट को विमान में किसी तकनीकी खराबी का आभास हो गया था। जब विमान स्टेट्सविले एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर जमीन से टकरा गया और मलबे में तब्दील हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने अलर्ट जारी किया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फेडरल एविशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के साथ मिलकर यह जांच की जाएगी कि क्या इंजन फेल होने या किसी अन्य मैकेनिकल खराबी की वजह से विमान क्रैश हुआ। जांच अधिकारी विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को खोजने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पायलट और एटीसी (ATC) के बीच हुई आखिरी बातचीत का पता चल सके।


