बेजिंग (पायल): चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित एक फ्री पब्लिक प्रदर्शनी उस समय सुर्खियों में आ गई, जब वहां रखा गया 2 किलो शुद्ध सोने से बना बेहद दुर्लभ वेडिंग क्राउन टूट गया। इस हादसे की वजह बना एक छोटा बच्चा, जो बार-बार कांच के डिस्प्ले पर झुककर उस ताज को छूने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी मुताबिक, बच्चा जैसे ही डिस्प्ले कैबिनेट पर ज्यादा झुका, संतुलन बिगड़ गया और कवर आगे की ओर झुक गया। देखते ही देखते सोने का ताज जमीन पर गिरकर टूट गया, जिससे वहां मौजूद लोग सन्न रह गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
यह वेडिंग क्राउन कोई साधारण आभूषण नहीं था। इसे करीब 2 किलो शुद्ध सोने से हाथ से तैयार किया गया था और इसकी दुनिया में कोई दूसरी प्रति मौजूद नहीं है। यह खास ताज बीजिंग में आयोजित एक सार्वजनिक प्रदर्शनी में लोगों को कला और डिजाइन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रखा गया था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को चीनी ब्लॉगर झांग कायी ने शेयर किया, जिन्होंने अपने पति के साथ मिलकर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया था। खास बात यह है कि झांग के पति ही इस वेडिंग क्राउन के डिजाइनर हैं। जानकारी अनुसार झांग कायी ने बताया कि यह ताज उनके लिए सिर्फ सोने का गहना नहीं, बल्कि भावनात्मक और व्यक्तिगत महत्व रखता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह क्राउन बिक्री के लिए नहीं था, इसलिए इसकी कीमत तय करना भी आसान नहीं है। झांग ने यह भी कहा कि वीडियो शेयर करने का उद्देश्य बच्चे या उसके परिवार को दोषी ठहराना नहीं, बल्कि यह समझना था कि ऐसे मामलों में नुकसान का आकलन और प्रक्रिया कैसे की जाती है। उन्होंने बताया कि इस ताज का बीमा पहले से कराया गया था और फिलहाल उन्होंने किसी तरह के मुआवजे की मांग नहीं की है।
घटना के बाद चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जिम्मेदारी और मुआवजे को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे हादसों में नुकसान की भरपाई बच्चे के माता-पिता, प्रदर्शनी आयोजक या बीमा कंपनी में से किसे करनी चाहिए।


