नई दिल्ली (नेहा): साल खत्म होने को है। 28 दिसंबर तक चलने वाले इस हफ्ते में देश के अलग-अलग हिस्सों में चार दिन बैंक बंद हैं। RBI के आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक, आज 23 दिसंबर से लेकर साल के खत्म होने तक 8 दिनों में कुछ राज्यों में बैंक 6 दिन तक बंद रह सकते हैं, जिसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। बैंक हॉलिडेज होने से आपके बैंकिंग के जरूरी काम रूक सकते हैं, जिससे आप परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बैंक की छुट्टियां रहने पर आप 4 स्मार्ट डिजिटल उपाय अपनाकर बैंकिंग काम स्मूदली कर सकते हैं।
बैंक हॉलिडेज पूरे देश में एक समान नहीं हैं। ये राज्य और शहर के अनुसार बदलते हैं, जैसे फेस्टिवल्स, नेशनल हॉलीडेज और सांस्कृतिक अवसर पर बैंक बंद रहते हैं। इस हफ्ते गैंगटोक में 22 दिसंबर को लोसूंग और नामसूंग के मौके पर बैंक बंद रहे। इसके बाद क्रिसमस और क्रिसमस ईव के मौके पर आईजॉल, कोहिमा औऱ शिलॉन्ग में 24-26 दिसंबर तक बैंक बंद रहेंगे। 27 दिसंबर को महीने के चौथे शनिवार पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर को रविवार पर पूरे देश में बैंकों की वीकली छुट्टी रहेगी।


