ढाका (नेहा): बांग्लादेश पुलिस ने नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता मोहम्मद मोतलब सिकदर पर कातिलाना हमले के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान तनीमा (तन्वी) के रूप में की गई है। वह एनसीपी की यूथविंग ‘जुबो शक्ति’ की खुलना जिला शाखा की संयुक्त सदस्य सचिव बताई जाती है।
वहीं, एक अन्य छात्र नेता और इंकलाब मंच के संयोजक उस्मान हादी की हत्या के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर पार्टी ने मंगलवार को विरोध रैली आयोजित की। देश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा की गई हत्या की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटरेस समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने कड़ी निंदा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
देश के शिक्षा मंत्रालय के सलाहकार सीआर अबरार ने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई और हर तरह के समर्थन का भरोसा दिया। एनसीपी नेता सिकदर के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि उसे खुलना में तनीमा के किराए के घर में गोली मारी गई थी। पुलिस को घर के अंदर बिखरा खून और गोली का खोखा भी मिला है। सिकदर का खुलना मेडिकल कालेज हास्पिटल (केएमसीएच) में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


