नई दिल्ली (नेहा): मौसम की पहली भारी बारिश और बर्फबारी ने अफगानिस्तान में लंबे समय से चले आ रहे सूखे को तोड़ा, लेकिन इसके साथ ही कई इलाकों में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हम्मद ने गुरुवार को बताया कि तेज बारिश के कारण मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
बाढ़ से सड़कें, घर और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। आपदा से करीब 1,800 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिससे पहले से ही मुश्किल हालात में जी रहे शहरी और ग्रामीण इलाकों की स्थिति और खराब हो गई है।


