नई दिल्ली (नेहा): नए साल के दूसरे दिन भी शेयर मार्केट ने अच्छी शुरुआत की। इस दौरान भारतीय इक्विटी बेंचमार्क में हल्की बढ़त देखी गई। सुबह करीब 9:20 बजे NSE निफ्टी50 25.50 अंक या 0.11 परसेंट चढ़कर 26,172.35 पर कारोबार करता नजर आया, जबकि 104.95 अंक या 0.12 परसेंट की बढ़त हासिल कर 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 85,293.55 पर था।
बैंक निफ्टी 69 अंक या 0.12 परसेंट ऊपर उठकर 59,780 पर खुला। इसी तरह से स्मॉल और मिड-कैप स्टॉक भी हरे निशान में खुले। निफ्टी मिडकैप ने 112 अंक या 0.18 परसेंट की बढ़त हासिल कर 60,863 पर खुला. आज भारतीय शेयर बाजार पर भारत और अमेरिका के दिसंबर के फाइनल मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा के साथ-साथ 26 दिसंबर, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडा भंडार को लेकर आए आंकड़ों का असर दिख सकता है।


