अररिया (नेहा): नेपाल के झापा जिले स्थित भद्रपुर हवाई अड्डे पर काठमांडू से आ रहा एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। फ्लाइट नंबर 901 (9N-AMF) में सवार 51 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों सहित सभी 55 लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही काठमांडू से तकनीकी और राहत दल को मौके पर भेजा गया है, फिलहाल सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।


