नई दिल्ली (नेहा): OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया है। ये लेटेस्ट स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं और इनमें 9,000mAh की बैटरी यूनिट दी गई है। OnePlus Turbo 6 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है, जबकि OnePlus Turbo 6V में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट है। दोनों फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटेड हैं। इनमें 16GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
OnePlus Turbo 6 के 12GB रैम + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,099 (लगभग 27,000 रुपये) है। इसके 12GB+512GB, 16GB+256GB, और 16GB+512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 2,399 (लगभग 30,000 रुपये), CNY 2,599 (लगभग 33,000 रुपये) और CNY 2,899 (लगभग 37,000 रुपये) है। ये लाइट चेजर सिल्वर, लोन ब्लैक और वाइल्ड ग्रीन (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) कलर में उपलब्ध है।
OnePlus Turbo 6V के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,699 (लगभग 21,000 रुपये) है। वहीं, इसके 12GB+256GB और 12GB+512GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन की कीमत क्रमशः CNY 1,899 (लगभग 24,000 रुपये) और CNY 2,199 (लगभग 28,000 रुपये) है। ये फियरलेस ब्लू, लोन ब्लैक और नोवा व्हाइट (चाइनीज से ट्रांसलेटेड) कलर में उपलब्ध है।


