खैबर (नेहा): पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसे के पास हुए बम धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वरिष्ठ मौलाना सुल्तान की मौत हो गई।यह विस्फोट शुक्रवार को दक्षिण वजीरिस्तान जिले के वाना बाजार स्थित कोनरा चीना मदरसा के पास हुआ था, जिसमें मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अलग घटना में सरकारी बालिका विद्यालय को बम धमाके का निशाना बनाया गया। पुलिस के मुताबिक, तौंसा जिले के बस्ती जूटर इलाके में स्थित स्कूल भवन को आइइडी विस्फोट से भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि, स्कूल में शीतकालीन अवकाश होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।


