सोलन (नेहा): हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के अर्की कस्बे में सोमवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया है। अग्निकांड में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना है। एसडीआरएफ को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रियांश नाम के बच्चे की मौत हो गई व दो लोगों को रेस्क्यू किया है। घायलों को सिविल अस्पताल अर्की में उपचाराधीन है।
बताया जा रहा है एक पुराना लकड़ी का घर था, जिसमें से चिंगारी भड़की। इसके बाद सिलेंडर फटने से स्थिति बिगड़ गई व सात से आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी भी बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा का कहना है कि सात से आठ घर आग की चपेट में आए हैं। यूको बैंक के पास पुराने बस स्टैंड अर्की में पौने तीन बजे के करीब घरों में भीषण आग लग गई। शिमला के बालूगंज, सोलन के बनलगी, अंबुजा सीमेंट कंपनी से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग के दौरान घरों में सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। प्रशासन के अनुसार कुछ लोगों के अब भी आग की चपेट में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


