नई दिल्ली (नेहा): बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से बाहर खेलने की मांग पर अड़ गया है। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की लेकिन उसने बात मानने से इनकार कर दिया। आईसीसी ने मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अपनी मांग पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया जिसे बीसीबी ने ठुकरा दिया। एक बयान में, बीसीबी ने कहा कि आईसीसी की बात को बोर्ड ने नहीं माना है और अब दोनों पक्ष समाधान की कोशिश करेंगे।
बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं के कारण आईसीसी को कई बार ईमेल लिखकर मांग की है कि उसके वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर मूव किए जाएं, लेकिन 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 टूर्नामेंट का कार्यक्रम पहले ही तय हो चुका है और आईसीसी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
बीसीबी ने बयान जारी कर कहा कि वो अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले को सुलझाने के लिए आईसीसी से बातचीत जारी है। हालांकि बीसीबी अपने खिलाड़ियों के लिए भारत की यात्रा को असुरक्षित मानती है, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर टीम को किसी तरह के खतरे की बात नहीं की गई है। मंगलवार को आईसीसी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में बीसीबी की ओर से उसके अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और सीईओ निजाम उद्दीन चौधरी समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

