नई दिल्ली (नेहा): ईरान में लाशों का ढेर लग गया है। सड़कों पर शव बिछे पड़े हैं। हिंसक प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए खामेनेई सरकार ने बर्बर्तापूर्ण रवैया अपनाया है। ईरान से रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। ईरान में 3000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा कर रहे हैं। ये ईरान में हुआ अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार माना जा रहा है।
अस्पताल में काम करने वाले लोगों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर ओपन फायरिंग शुरू कर दी। ज्यादा प्रदर्शनकारी निहत्थे थे। गोलीबारी के दौरान कई लोगों की मौत हो गई। हजारों लोग छर्रे और गोली लगने से घायल हो गए हैं। कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में भी फ्रैक्चर देखने को मिला है।
ईरान में मौजूद मानवाधिकार केंद्र ने एक डॉक्टर के हवाले से बताया कि भारी संख्या में लोग घायल हैं। घायलों की कुल संख्या का पता लगाना बेहद मुश्किल है। मगर, स्थिति काफी भयानक और जानलेवा हो गई है। ईरान सरकार ने इंटरनेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल समेत मोबाइल कनेक्शन पर पिछले कई दिनों से बैन लगा दिया है। हालांकि, ईरान से कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें मुर्दाघर के बाहर लाशों का ढेर देखने को मिल रहा है। शवों को बॉडी बैग में भरकर सड़कों पर रखा गया। हर तरफ परिजनों की चीख-पुकार मची है। लाशों के ढेर में लोग अपने करीबियों की तलाश कर रहे हैं।


