कुरील (नेहा): यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूस पर एक और संकट आ गया है। मंगलवार 13 जनवरी 2026 को रूस के कुरील द्वीप समूह में तेज भूकंप आया, जिससे पूरे इलाके में लोग दहशत में आ गए।
अमेरिका की भूवैज्ञानिक एजेंसी USGS के अनुसार, यह भूकंप शाम 6:34 बजे (स्थानीय समय) आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई।


